Monday, March 23, 2020

यादें

तुम्हारे बाद..खुद को हर रोज तराशता हूं
ताकि जी सकूं वैसे..जैसे तुमने कहा था 
आंसू की एक बूंद भी अब नही गिराता
जी भर के मुस्कुराता हूं
 
जाते वक्त अपनी कसम देकर
तुमने यही तो मांगा था मुझसे

फिर भी देखो ना !!

लोग न जाने क्यों कहते हैं कि,
मैं जो लिखता हूँ या जो बोलता हूं
उससे सिसकियों की आवाज आती है .....

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...