Thursday, March 26, 2020

अकेलापन

भूख से छटपटाकर
बिलखते हुए छोटे से
बच्चे की तरह ही बिलखता
रहता हूँ हर पल मैं भी

बस अंतर इतना है
बच्चे की आवाज़ सुन उसको
चुप कराने उसकी मां दौड़कर
उसके पास आती है
और उसको अपने सीने से लगा लेती है

और मैं तकिए में मुंह छुपा कर
देर तक रोता रहता हूँ ...

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...