वो करती है
तुमसे
बेइंतहा प्रेम
प्रेम में...वो
अपना सर्वस्व
त्याग कर
तुम्हारे पास आई है
उसे अपने
मतलब के
हिसाब से
इस्तेमाल कर
दुत्कार देना
उस स्त्री के
साथ साथ
उस प्रेम
का भी
अपमान है
जो उसने
तुमसे किया था...!!
पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...
bahot shundar :)
ReplyDelete