ज़िंदगी में पसरा है
कुछ ऐसे .. सन्नाटा
जैसे पसरा होता है
मरघट में .. सन्नाटा
जल रही है मन में
अपनी ही चिता .. ऐसे
जैसे .. जल रही हो
मरघट में .. कोई चिता ..!!
पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...
very nice :)
ReplyDeleteशुक्रिया प्रिया जी :))
ReplyDelete