मैं
देख रहा हूँ
तुमकोऔर
देख रहा हूँ
तुम्हारी
आंखों से
इस
सम्पूर्ण संसार को
जिसमें
विद्यमान
हर वस्तु
होती जा रही है
नष्ट
एक निर्धारित
समय के उपरांत
और मैं
देख रहा हूँ
रह जाता है
इस सम्पूर्ण
संसार में सिर्फ़ प्रेम
वही प्रेम
जिसमें
पड़कर
मैं देख रहा हूँ
सिर्फ़ तुमको
और तुम्हारी
आंखों से
इस सम्पूर्ण
संसार को...!!
No comments:
Post a Comment