कह दूं .. जो
मैं किसी रोज़
मैं ... तुमसे
प्यार नहीं करता
तुम मत करना
यक़ीन मेरे
शब्दों का
तुम पढ़ लेना
मेरी आँखे
जिसमें लिखा
रहता है
हर पल मैं सिर्फ़
तुमसे ही
प्रेम करता हूँ ...!!
अंकित तिवारी
पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...
No comments:
Post a Comment