Wednesday, April 21, 2021

तुम्हारा
प्रेम
कुछ
वैसे ही आया
मेरे जीवन में

जैसे
किसी सूख कर
जर्जर हो चुके
किसी पेड़ की
एक सूखी हुई
डाल पर
उग आता है
अचानक से
एक नन्हा सा..हरा पत्ता

और उस
पत्ते को देखकर
वो जर्जर
हो चुका पेड़
एक दफ़ा फ़िर
उठ खड़ा होता है
इस आस में
की अभी उसकी
ज़िंदगी कुछ और बाकी है....!!

अंकित तिवारी 

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...