Wednesday, April 21, 2021

 वो फ़ूलों से
प्रेम करता था
तो उसने
फूल के पौधे लगाये
उनको पानी दिया
उनकी देखभाल की

वो फ़ूलों को
पसन्द करता था
वो आया
फूल को तोड़ा
उसकी सुगंध ली
और फूल को फेंक दिया

प्रेम...हमेशा
पसन्द
करने वालों
को ही मिला
प्रेम....
करने वालों को नहीं...!!

अंकित तिवारी

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...