प्रेम में जो
हो जाऊं
मैं ... माटी
तो बन
जाना तुम
उस माटी से
एक प्यारी
सी मूरत
कुछ यूँ
तुम प्रेम में
एक हो जाना...!!
अंकित तिवारी
**********************************************************************************
बन जाऊं जो
किसी रोज़
प्रेम में .. मैं बच्चा
बन जाना उस रोज़
प्रेम में .. तुम मेरी माँ
प्रेम में .. मेरे लिए तुम
बस इतना ही कर देना.....!!
अंकित तिवारी
No comments:
Post a Comment