जैसे
कुछ फूल
खिलते हैं
और खिलकर
मुरझा जाते हैं
और कुछ फूल
खिलते हैं
और
उन्हें प्रभू
के चरणों में
जगह मिलती है
ठीक ऐसे ही
शायद होते हैं
हम मनुष्य भी
कुछ मनुष्य
जन्म लेते हैं
और मर जाते हैं
और कुछ मनुष्य
जन्म लेते हैं
और उनको
चुना जाता है
प्रेम के लिए...!!
अंकित तिवारी
No comments:
Post a Comment