Tuesday, April 20, 2021

 रखो अपने ह्रदय रूपी गागर में बस प्रेम की भरमार की

 जब भी छलके .. गागर .. तो बस प्रेम ही फैलाये...!!

 

 अंकित तिवारी 


ये उस रात की बात होगी
जिस रात वो मेरे पास होगी

मेरे सीने पे उसका सर होगा
मेरे दिल में उसका घर होगा

कभी वो शरमाएगी
कभी मैं घबराउंगा

कभी उसकी नज़रें झुक जायेंगीं
कभी मैं उसकी नज़रों से नजर मिलाऊँगा

मेरे हाँथों में उसका हाँथ होगा
पर सबसे हसीन उसका साथ होगा.....!!

अंकित तिवारी

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...