जो सोचा........की लिखूँ.......की क्या है प्रेम
आया बस यही ख़्याल की तेरा नाम ही है प्रेम...!!
अंकित तिवारी
****
तुम्हें भी प्यार है हमसे...............सोचता हूँ
अब उंगली में तुम्हारी मेरे नाम की अंगूठी होनी चाहिए...!!
अंकित तिवारी
****
जैसे,,
माँ....अपने बच्चों का
किसान.....अपने खेतों का
बहनें....अपने भाईयों का
और
प्रकृति.....हम सभी का
जिस तरह....ख़्याल रखती है
सुनो!
कुछ ऐसे ही ख़्याल रखती हो....तुम मेरा....!!
अंकित तिवारी
No comments:
Post a Comment