Tuesday, April 20, 2021

 हालात-ए-ज़िंदगी ने ऐसे मोड़ पे लाकर खड़ा किया हमें
जिनको समझा था अपना .. उन्होंने भी पराया किया हमें.!!

अंकित तिवारी 


वो जो बात बात पर ये कहते हैं न की अरे! हम तो आपके
अपने हैं .. कभी भी कोई जरूरत हो याद करना .. सच में
इन अपनों से ज्यादा ग़ैर कोई नहीं होता ...!!

अंकित तिवारी 


ये दिल तो अब सिर्फ़ तुम्हारा है
और इस दिल में सिर्फ़ तुम हो

ये धड़कनें हैं अब सिर्फ़ तुम्हारी
धड़कनों में बसी सिर्फ़ तुम हो

है मेरी एक छोटी सी दुनिया और
उस दुनिया में रहती सिर्फ़ तुम हो...!!

अंकित तिवारी

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...