Wednesday, April 14, 2021

 अब तो उनकी बातें भी अगर लफ़्जों पे आती हैं

मेरी तो मानो ... जैसे .. धड़कनें ही रुक जाती हैं..!!


खा के कसम ओ माँ तेरी मिट्टी की

बढ़ चला हूँ .. तेरी मिट्टी की शान में


काट दूंगा हर उस सर को .. जो

उठेगा ख़िलाफ़ मेरे देश की शान में


बढ़ चला हूँ .. सर पर क़फ़न लिए

ओ मेरी मां !   तेरे तिरंगे की शान में..!!


अंकित तिवारी 

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...