तुम आई हो
मेरे जीवन में
किसी नन्हे पौधे
की तरह
एक ऐसा पौधा
जिससे हमें
कुछ और नहीं
बस इतनी
सी उम्मीद है
की तुम बस
मेरी ज़िंदगी में
लाती रहना
थोड़ी सी
हंसी की हरियाली
वादा है
मैं हवा..पानी और धूप
बनकर उस पौधे की
हमेशा रक्षा करूंगा......!!
अंकित तिवारी
पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...
No comments:
Post a Comment