आज की इस भागमभाग भरी ज़िंदगी में सबसे ज्यादा रिश्ते टूटते हैं तो उसका सबसे बड़ा कारण है रिश्तों के दरमियाँ संवाद का खत्म हो जाना.
क्यों कि जब आप संवाद खत्म कर देते हैं किसी से किसी भी वजह से तो उस वजह की वजह से वो रिश्ता खत्म हो जाता है।
इसलिए रिश्ता चाहे कोई भी हो उस रिश्ते को जीवंत रखने के लिए संवाद का होते रहना बहुत आवश्यक है। क्यों कि एक बार संवाद खत्म हुआ समझ लो कि आपने उस रिश्ते को खो दिया।
Ankit Tiwari
No comments:
Post a Comment