बनती हैं दीवारें भी
उसी मिट्टी गारे सेबनते हैं .. जिससे पुल
पर दीवारें चंद पल में बन जाती हैं
क्यों?
क्योंकि ये
बांटतीं हैं
तोड़तीं हैं
बनातीं हैं सरहदें
और पुल बनने में बरसों लगते हैं
क्यों?
क्योंकि ये
जोड़ते हैं
दूरियां मिटाते हैं
करते हैं .. दो किनारों को एक ..!!
No comments:
Post a Comment