Monday, November 2, 2020

बनती हैं दीवारें भी

उसी मिट्टी गारे से
बनते हैं .. जिससे पुल

पर दीवारें चंद पल में बन जाती हैं
क्यों?
क्योंकि ये
बांटतीं हैं
तोड़तीं हैं
बनातीं हैं सरहदें

और पुल बनने में बरसों लगते हैं
क्यों?
क्योंकि ये
जोड़ते हैं
दूरियां मिटाते हैं
करते हैं .. दो किनारों को एक ..!!

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...