Monday, November 2, 2020

बिताऊंगा
इक़ शाम
तुम्हारे साथ
किसी बहती हुई
नदिया के किनारे
जब ढल रहा
होगा
सुर्ख़ सूरज
हमारी निगाहों में

तब मैं
बढ़ाकर हाँथ
ले लूंगा
तुम्हारी
हथेलियों को
अपनी हथेलियों में

और
हौले से
रख दूंगा
अपने लबों को
तुम्हारे ग़ुलाबी होते
रुख़सारों पर

और
लगाकर तुमको
अपने सीने से
कह दूंगा
धीरे से
तुम्हारे कान में
की...सुनो !
बहुत अच्छी हो तुम .. बहुत अच्छी ..!!

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...