Wednesday, March 31, 2021

 


ठंडे पड़ चुके

खून में

अब वो

जोश कहाँ

इन चिलमियों

को अब

होश कहाँ


न जाने

कितने ही

बने फ़िरते हैं

नेता आजकल

पर इनमें से

कोई बोस कहाँ..!!


नेताजी सुभाष चंद्र बोस की

जन्मजयंती पर शत शत नमन


अंकित तिवारी ||

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...