Wednesday, April 14, 2021

 ये उस रात की बात होगी

जिस रात वो मेरे पास होगी


मेरे सीने पे उसका सर होगा

मेरे दिल में उसका घर होगा


कभी वो शरमाएगी

कभी मैं घबराउंगा


कभी उसकी नज़रें झुक जायेंगीं

कभी मैं उसकी नज़रों से नजर मिलाऊँगा


मेरे हाँथों में उसका हाँथ होगा

पर सबसे हसीन उसका साथ होगा.....!!


अंकित तिवारी 

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...