जब जब तेरी तस्वीर को हाँथों में लेकर बैठता हूं
तब तब सज़दे में तेरे ... मेरी नज़रें झुक जाती हैं..!!
उनकी नज़रों ने .. कुछ यूं देखा हमें
उनसे प्यार कुछ ज्यादा हो गया हमें
उनकी हथेलियों ने कुछ यूं थामा हमें
उनसे प्यार ..कुछ ज्यादा हो गया हमें
उनकी सांसों ने .... कुछ यूं छुआ हमें
उनसे प्यार .. कुछ ज्यादा हो गया हमें...!!
अंकित तिवारी
No comments:
Post a Comment