ये उस रात की बात होगी
जिस रात वो मेरे पास होगी
मेरे सीने पे उसका सर होगा
मेरे दिल में उसका घर होगा
कभी वो शरमाएगी
कभी मैं घबराउंगा
कभी उसकी नज़रें झुक जायेंगीं
कभी मैं उसकी नज़रों से नजर मिलाऊँगा
मेरे हाँथों में उसका हाँथ होगा
पर सबसे हसीन उसका साथ होगा.....!!
अंकित तिवारी :))
जब जब तेरी तस्वीर को हाँथों में लेकर बैठता हूं
तब तब सज़दे में तेरे ... मेरी नज़रें झुक जाती हैं..!!
अंकित तिवारी
No comments:
Post a Comment