Tuesday, April 20, 2021

 तुमसे हमको है
बस इतनी सी .. मोहब्बत

तेरे होने से हैं
मेरे आठों पहर . खूबसूरत...!!

अंकित तिवारी 

 

 तुम्हारे भीगे
गेशुओं से
लिपटी हुई
उफ्फ्फ !
ये पानी की
बूंदें
इन पानी की
बूंदों से
मेरी कविताओं में
बारिश
होने लगती है
जब तुम इन
गीले बालों में
मेरे ह्रदय में
उतर आती हो..!!

अंकित तिवारी 






No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...