Friday, April 23, 2021

यूँ छुपाया न करो हमें दुनिया से....जानाँ
तुम्हारी मोहब्बत हूँ.......कोई गुनाह नहीं....!!


अंकित तिवारी 

 

****

 

सुनो!....जानाँ

तुमने मेरे दिल के दरवाज़े पे दस्तक दी
और सीधे ही........मेरे दिल में बस गई

अब मैं उस क्षण को याद कर
कुछ सोचना नहीं चाहता की
ऐसा क्यों हुआ..................कब हुआ

मैं....तुम्हें अब बस प्रेम करना चाहता हूं....!!

अंकित तिवारी 

****

 


 

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...