Wednesday, April 21, 2021

 
किसी की मृत्यु पर
होने वाले शोक से भी
अधिक ह्रदयविदारक होता है
.
.
किसी अर्थी को कांधा देते समय होने वाला .... रूदन ..!!



अंकित तिवारी 

****



रातें रह रह कर उसकी .. चिल्लाया करती हैं
लगता है ! ख़्वाब उसके .....  सारे मर गए हैं !!

अंकित तिवारी 

****

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...