तुमको
बनाया है
उस ईश्वर ने
किसी और मिट्टी से....जानाँ
तुम
बनाई गई हो
सिर्फ़ औ सिर्फ़
प्रेम करने के लिए.......जानाँ..!!
अंकित तिवारी
जब देखती हो तुम मुस्कुरा कर....हम खो जाते हैं
जब देखते हैं उसको.................हम खो जाते हैं
न देखा करो मेरी जानाँ.........यूँ टकटकी लगाकर
सच कहूं !तो मेरी जानाँ..............हम खो जाते हैं...!!
अंकित तिवारी
No comments:
Post a Comment