तुम प्रेम को
नकार दो
ठीक वैसे ही
जैसे गर्मियों में
नकार देते हो
सर्दियों में
अच्छी लगने
वाली धूप को
मगर प्रेम तो
फ़िर प्रेम है
वो हर बार
लौट कर आएगा
आपके पास
ठीक वैसे ही
जैसे लौटकर
आ जाती है
कोई गेंद
दीवार से टकराकर...!!
अंकित तिवारी
पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...
No comments:
Post a Comment