Monday, June 7, 2021

अंतिम यात्रा

 सुनो! रख दो न तुम .. अपने गम मेरी हथेली पे
मैं मुट्ठी बंद कर .. अपने सीने में छुपा लूंगा कहीं..!!

 

***


लिख दी है मैंने
अपनी आख़िरी
इच्छा एक कोरे
कागज़ पर

कागज़
कलम
कविताएं
और किताबें
इन सबको
बुलाया जाए

बस मेरी
अंतिम यात्रा में
इंसानों को न
बुलाया जाए.......!! 

 

***

अंकित तिवारी 

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...