राम नाम की महिमा
राम नाम की महिमा क्या है ये तो हम सभी जानते है | राम नाम की महिमा को बताने के लिए हम कबीर के पुत्र कमाल की कथा बता रहे है | कबीर ने कमाल को तुलसी जी के पास भेजा | तुलसीदास जी ने तुलसी के पत्र पर राम नाम को लिखा और उसे पानी में डाल दिया | इस जल को पिने से ५०० कोढ़ियों के कोढ़ ठीक हो गए | राम नाम की इतनी महिमा है |
एक बार राजा जनक नर्क के पास से गुजर रहे थे , तभी उन्हें आवाज आए राजा जनक , राजा जनक | राजा जनक रुके और उस पुकार की ओर चलने लगे | कुछ दूर चलने पर उन्हें नर्क दिखा , उन्होंने वहाँ जा कर यमराज कौन है ये लोग ओर इतने दुखी क्यों है ? यमराज ने कहा ये सब पापी है जो पाप की सजा काट रहे है | राजा जनक ने उनसे कहा इनकी सजा कैसे काम होगी | यमराज ने कहा एक राम नाम से इनके सारे पाप कट जायेंगे | तभी राजा जनक ने एक राम नाम का दान दे दिया ओर सारा का सारा नर्क खाली हो गया |
राम नाम की इतनी महिमा है |
एक बार हनुमान जी को भी राम नाम की महिमा ने एवं राम से उन्हें बचाया था |
सूरदास ने नदी बह रहे एक शव के कान में जाकर राम नाम लिए ओर वो जीवित हो गया | राम नाम की इतनी महिमा है |
भगवान् श्रीकृष्ण स्वम कहते है, की जिसको भी कलयुग में सुख शांति चाहिए उसे राम नाम की शरणागति लेनी चाहिए |
भगवान् राम के नाम की महिमा ये है की , जो वस्तुएं दुर्लभ है देवताओं के लिए भी उसे भी प्राप्त किया जा सकता है सिर्फ राम नाम के द्वारा |
राम नाम की इतनी महिमा है की , सतयुग में जो तप से , त्रेता में यज्ञ से , द्वापर में दान से जो फल मिलता है वो कलयुग में राम नाम का सिर्फ स्मरण करने से मिलता है |
राम नाम भगवान् शिव को भी अधिक प्रिय है , जो व्यक्ति राम नाम भगवान् के सामने लेता है भगवान् शिव उसे भक्ति प्रदान करते है |
राम नाम को तारक मन्त्र भी कहा जाता है जिसे १०८ बार जपने से सरे मनोकामना पूरी हो जाती है |
Glory of Ram Naam
We all know what is the glory of Ram Naam. To tell the glory of the name of Ram, we are telling the story of Kamal, the son of Kabir. Kabir sent Kamal to Tulsi ji. Tulsidas ji wrote the name of Ram on the pot of Tulsi and put it in the water. By drinking this water, the leprosy of 500 lepers was cured. There is so much glory in the name of Ram.
Once King Janak was passing through Hell, when he heard the voice of King Janak, King Janak. King Janak stopped and started walking towards that call. After walking some distance, they showed hell, they went there and who is Yamraj, why are these people so sad? Yamraj said that all these are sinners who are serving the punishment of sin. King Janak told them how their punishment would work. Yamraj said that all their sins will be cut away by the name of BS One Ram. Then King Janak donated a name of Ram and all the hell of Sara became empty.
There is so much glory in the name of Ram.
Once Hanuman ji was also saved by the glory of Rama's name and from Rama.
Surdas went to the ear of a dead body flowing in the river and took the name of Ram and he became alive. There is so much glory in the name of Ram.
Lord Shri Krishna Swami says that whoever wants peace and happiness in Kali Yuga should take refuge in the name of Ram.
The glory of the name of Lord Rama is that things which are rare even for the gods can be obtained only by the name of Rama.
There is so much glory in the name of Rama that, in the golden age, the result obtained by penance, in Treta by sacrifice, in Dwapar by charity, is obtained by simply remembering the name of Rama in Kaliyuga.
Lord Shiva is also more dear to the name of Ram, the person who takes the name of Ram in front of the Lord, Lord Shiva gives him devotion.
Ram Naam is also called Tarak Mantra, which is chanted 108 times, all the wishes are fulfilled.
No comments:
Post a Comment