Saturday, February 11, 2023

जागो

जागो 
उठो 
देखो 
तुम्हारा अस्तित्व 
अब संकट में है ।।

वो जो जाति -पाती खेल रहे 
वो एक दिन तुमको डुबो देंगे 
तुम्हारे लाश पर अपनी 
राजनीति की कुर्सी उगायेंगे ।।

सुनो,
तुम मत देना ये अधिकार 
तुम मत बनना अधीन 
तुम शेर हो .............
शूरवीर हो ...............

तुम मत सुनना उनकी
वो तुम्हारे मांस का तुम्हे ही लालच देंगे 
तुम मत जाना ...
तुम शेर हो ....
तुम शूरवीर हो ।।

अंकितप्रिया मिश्रा।।

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...