Wednesday, February 26, 2020

रिश्ते

 

 

 

आज की इस भागमभाग भरी ज़िंदगी में सबसे ज्यादा रिश्ते टूटते हैं तो उसका सबसे बड़ा कारण है रिश्तों के दरमियाँ संवाद का खत्म हो जाना.

क्यों कि जब आप संवाद खत्म कर देते हैं किसी से किसी भी वजह से तो उस वजह की वजह से वो रिश्ता खत्म हो जाता है।

इसलिए रिश्ता चाहे कोई भी हो उस रिश्ते को जीवंत रखने के लिए संवाद का होते रहना बहुत आवश्यक है। क्यों कि एक बार संवाद खत्म हुआ समझ लो कि आपने उस रिश्ते को खो दिया।
 
 
Ankit Tiwari 
 
 

 

Sunday, February 23, 2020

सिर्फ तुम

सिसकियां लेता रहता है वजूद मेरा हर पल
कुछ इस क़दर नोच नोच कर
खाये जा रहीं हैं तेरी यादें मुझे....
 
 
 
 
Ankit Tiwari 
 

 

Saturday, February 22, 2020

सिर्फ तुम

ना जाने क्यूँ बार बार तुम्हारी ओर ही
भागा चला आता है..ये बावला सा मन

तुम आदत हो या हो तलब
तुम इश्क़ हो या हो मेरी चाहत

तुम दिल में हो या हो मेरी सांसों में
तुम दीवानगी हो या हो मेरी आशिकी

तुम ज़िंदगी हो या हो फिर एक किस्सा,
पर जो भी हो पर हो सिर्फ तुम ही
 
 
 
अंकित तिवारी 
 

 

Friday, February 21, 2020

सिर्फ तुम

 
 
 
वो उस अंग्रेजी सी जिसे सब अपना लेते हैं,
.
.
मैं उस हिंदी सा जिसे अपनों ने ही नकार दिया...
 
 
 
 
 
अंकित तिवारी 
 

 

सिर्फ तुम


क्यों उनकी आंखों से
निकला आंसू हर कोई
देख नहीं पाता है..



आजकल तो हर कोई
लड़कों को ही
बुरा बताता है..



वो करते हैं प्यार अपनों को
खुद से भी ज्यादा
फिर न जाने क्यों उनके
प्यार का हिसाब
हर बार लगाया जाता है..



और आजकल तो हर कोई
लड़कों को ही
बुरा बताता है..



अपने लिए
कभी नहीं करते
फरमाइश ये



हर बार अपनों की
खुशी में इन्हें भी
खुश पाया जाता है..



माना नज़रें गन्दी होतीं हैं
कुछ लड़कों की बेशक़
पर उनकी गलतियों का
इल्जाम हर किसी पर क्यों
लगाया जाता है..



और न जाने क्यों
आजकल हर कोई
लड़कों को ही बुरा
बताता है..



दिल के टूट जाने पर भी
नहीं कहते ये
बेबफ़ा किसी को..



लेकिन धोखेबाजी का ताज़
हर बार इनके
सर पर ही
सजाया जाता है..



और ये सब
अनदेखा कर के भी



आजकल तो
हर कोई
लड़कों को ही
बुरा बताता है..
 
अंकित तिवारी 
 

 

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...