Sunday, December 6, 2020

 मैं नहीं चाहूंगा

कभी भी की
मैं पुकार कर
रोक लूँ
तुमको
और मेरा प्रेम
लगने लगे
तुमको
पैरों की बेड़ियां

मैं कहूंगा तुमको
हमेशा ही
की तुम उड़ो
इस खुले
आसमां में

पर मैं बस
हमेशा
इतना ही चाहूंगा
की सांझ ढले
तुम लौट आओ
जैसे
लौट आते हैं पंक्षी
थककर अपने
रैन बसेरे में शाम को

और तब मैं दूंगा
पनाह तुमको
अपनी बाहों के
प्रेम रूपी घोंसले में

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...