चाहता हूं...अब
एक गुस्ताखी करना
तुम्हें प्यार से
अपने सीने
से लगा
तुम्हारे माथे पे
एक बोसा देना.......!!
अंकित तिवारी
****
कोई इश्क़ लिखता है
कोई इश्क़ सिखाता है
पर असल इश्क़ क्या होता है
कोई भगत सिंह ही दिखाता है...!!
भारत माँ के वीर सपूत #भगत_सिंह की
जन्मजयंती पर उनको शत शत नमन।
अंकित तिवारी
No comments:
Post a Comment