काँधे पे तेरे.....अब सिर्फ़ मेरा हक़ है
तेरी तस्वीर जो मेरी आँखों में बसी है...!!
अंकित तिवारी
****
कभी कभी दिल करता है कि कोई खींच के अपने पास बिठा के कहे की “सब ठीक है...जल्दी सब ठीक हो जाएगा” तुम कभी कभी हमें यूँ ही अपने पास जोर से हाँथ खींच कर अपने सीने से लगा लिया करो...और कह दिया करो... सुनो! सब ठीक है....तुम मेरे साथ हो...मेरे पास हो...!!
अंकित तिवारी
****
No comments:
Post a Comment