Friday, April 23, 2021

 लौट आती हैं तारीखें हर वर्ष
की बस जो लोग थे वज़ह
उन तारीखों के लिए
वो लोग कभी लौट कर नहीं आते हैं....!!

अंकित तिवारी 


****

न जाने वो सुबह कब आएगी
जब तुम सिर्फ़ याद नहीं आया करोगी
माथे पर मेरे बोसा देकर
तुम हमें उठाया करोगी...........!!

अंकित तिवारी 


****


जायज़ हैं तुम्हारी कुछ नाराजगियां भी हमसे
मैं कैसे मान लूं...मैं तुम्हारा गुनहगार नहीं हूं...!!

अंकित तिवारी

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...