Wednesday, April 21, 2021

कोई वस्तु .. कितनी उपयोगी है .. यह आपकी मूल्यांकन करने की
योग्यता पर निर्भर करता है....!!

अंकित तिवारी 

**** 


पूछना आईने से ... उस पर क्या गुज़रती होगी
जिसके सामने बैठ .. तू .. जुल्फ़ें सँवारती होगी...!!

अंकित तिवारी 


***


ज़िंदगी हमें
कुछ इस तरह
भी सताती रही

मेरे दिल का
ठिकाना
कहीं और था

वो पता
कहीं और का
हमें बताती रही...!!

अंकित तिवारी

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...