ख़्वाहिशों की
कोइ उम्र नहीं होती
ताउम्र बढ़ती रहती हैं
तुम्हारा प्रेम
मेरे लिए एक
ख़्वाहिश है
ताउम्र बढ़ता रहेगा।।
अंकित तिवारी
सुनो जानाँ
अब जल्द ही
तुम आने को हो
मेरे घर में भी
पर इससे बहुत
पहले ही .. तुम्हारा
मेरे ह्रदय में
प्रवेश हो गया था
मैं सोचता हूँ
तुम्हें ढेरों
शुभकामनाएं दूँ
मेरे ह्रदय में
ह्रदयप्रवेश करने के लिए।।
अंकित तिवारी
No comments:
Post a Comment