Friday, June 11, 2021

हमारी गलती कितनी होगी ?

  

***

जब हमारे लिए दुनिया ख़तम होने वाली होगी, तब हम अपने अपनों को याद करेंगे, और याद करेंगे अपनी गलतियां , और शायद उस वक़्त हम माफ़ी मांगे ||

लेकिन क्या उस वक़्त मांगी गयी माफ़ी मान्य होगी  ?, सोचने का बिषय है |सोचने का बिषय तो ये भी है की , जिस व्यक्ति से हमें माफ़ी मांगनी होगी क्या उस वक़्त वो होगा ? हमारी गलती कितनी होगी ? क्या माफ़ी हमें मिल जाएगी ?


अंकित तिवारी 

 


 

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...