Tuesday, June 22, 2021

तुम बहोत सुन्दर हो

 तुम बहोत सुन्दर हो
तुम ,,
इतनी सुन्दर हो की,,
तुमपे सज ये श्रृंगार भी सज रहा है

जरा देखो अपने केशो को
खुले है ,, सावन के मेघो जैसे
और इनमे लगा ये बेली का गजरा
जैसे ,, चांदनी रात सज रही हो

ये ख़ासियत इनकी नहीं है
कल ही तो देखा था मैंने
इन फूलो को पेड़ो में
इनमे चमक ना थी ,, ये तो तुम्हारे केशो की
सुंदरता है ,, जो इनमे समा गयी है ||

सुनो ,,
जब तुम झूला झूलती हो ,, और वो नीम की डालियाँ
मस्त मगन सी नाचती है .................................

मेरा मन भी वैसे ही नाचता है ,, जब तुम सामने होती हो ||


अंकितप्रिया :)) 


 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...