Tuesday, June 8, 2021

लौट आते हैं पंक्षी

लौट आते हैं पंक्षी भी सांझ ढले अपने घोंसलों की ओर
पर वो कहाँ जाएं...जिनका अपना कोई घोंसला ही न हो..?

अंकित तिवारी  

 

***

तुम्हारे इस
प्रेम रूपी
बीज के
मेरे जीवन में
पड़ते ही
मेरी खेत
सी ज़िंदगी
हरी भरी होकर
लहलहाने लगी है...!!

सुनो!
शुक्रिया तुम्हारा
की तुमने अपने
प्रेम रूपी बीज को
मेरे ज़िंदगी रूपी
खेत में डाला....!!

अंकित तिवारी 

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...