Tuesday, June 8, 2021

वर्षों से

 तुम मेरे लिए
उस काले बादल
के समान हो
जिसका सूखी पड़ी
धरती बेसब्री से
करती है इंतज़ार
और जो झमाझम
बरस के बुझा देता है
सूखी पड़ी
धरती की प्यास को

सुनो!
तुम भी
अपने प्रेम की
ज़रा सी वर्षा करके
वर्षों से सूखे पड़े
मेरे दिल की
प्रेम की
प्यास बुझा दो न..!!


अंकित तिवारी

No comments:

Post a Comment

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...