Tuesday, September 20, 2022

अपने घर में लगाएं ये 7 पेड़ -पौधे

 अपने घर में लगाएं ये 7 पेड़ -पौधे (वास्तु टिप्स )

यदि आपको लग रहा हो की आपके घर की ऊर्जा नकारात्मक हो गयी है, तथा आपके घर के लोगों को बार -बार नजर लगने की समस्या आ रही है, तो आप इन १० पौधो से अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते है | दोस्तों घर में पेड़ - पौधे होने से वैसे भी घर जिवंत रहता है , ऐसी मान्यता है की जिस घर में पेड़ पौधे न हो तो उस घर में जड़ता आ जाती है | पौधे जीवन को सम्बोधित करते है |

तो आइये जानते है ऐसे कौन से पौधे है, जो आपके जीवन में और आपके घर में शुभता लातें हैं |

1. अशोक का पेड़ 

 
ऐसी मान्यता है की अशोक का पेड़ घर की सारी समस्याओं का निदान करने में सक्षम है | अशोक का पेड़ भगवान् श्री कृष्ण को भी अधिक प्रिय है | किसी भी सुबह कार्य में कलस स्थापना में भी अशोक के पेड़ के पत्ते प्रयोग एम् लाये जाते है |
दोस्तों अशोक का पेड़ घर के आस -पास लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है तथा अशोक का पेड़ घर में लगे अशुभ पेड़ो का दोष भी समाप्त कर देता है  |

नारियल का पेड़ 


दोस्तों नारियल जितना शुभ होता है नारियल का पेड़ भी उतना ही शुभ होता है | नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है , अर्थात ये माता लक्ष्मी को अति प्रिय फल है | नारियल का पेड़ घर में होने से माता लक्ष्मी की कृपा हमारे  घर पे हमेसा बनी रहती है | नारियल का पेड़ घर में होने से हमें कार्यों में सफलता प्राप्त होता है तथा हमारे कार्य  को मान -सम्मान प्राप्त होता है |

अनार का पेड़ 

 
दोस्तों अनार का फल माता रानी को अधिक प्रिय है | एक कथा के अनुसार माता रानी का नाम रक्तदन्तिका भी पड़ा है , जिसम उन्होंने अनार के फलों का सेवन किया है | आनर का पेड़ तथा फल माता रानी का आशीर्वाद है | अनार के पेड़ को आग्नेय कोण में लगाना अशुभ माना जाता है |

अस्वगंधा का पेड़ 


दोस्तों अस्वगंधा तो आपने खाया भी होगा | अस्वगंधा हड्डियों के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है | अस्वगंधा में अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है | अस्वगंधा का प्रयोग दिम्माग को तेज करने में भी किया जाता है | वास्तुशास्त्र के मुताबिक अस्वगंधा का पेड़ सभी प्रकार के वास्तुदोषों से निजात दिलाता है

हल्दी का पेड़ 


हल्दी स्वस्थ्य सम्बन्धी कई समस्याओं से हमें निजात दिलाता है | वैसे ही हल्दी का पौधा वस्तु दोषो से भी निजात दिलाता है |

केला का पौधा 


केला का पौधा भगवन विष्णु और माता लक्ष्मी को अति प्रिय है | इसे लगाने से भगवन विष्णु का आशीर्वाद हमें प्राप्त होता है |

तुलसी का पौधा 


सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का अधिक महत्वा है | ऐसी मान्यता है की तुलसी के पौधे को घर में रखने मात्र से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है | हर में तुलसी के ११ पौधे लगाए |



दोस्तों हमारी जानकारी आपको कैसे लगी अवस्य बताये | हम आपकी सहायता कर रहे है ताकि आप पौधो की महत्व को समझ पाए | ये सारे पौधे हर्ब्स है | लेकिन हम इसका दवा नहीं करते | हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुँचाना इसके किसी भी उपयोग की जानकारी स्वम उपयोगकर्ता की रहेगी |

दोस्तों वैसे भी पेड़ - पौधे हमारे घर को और सुन्दर ही बनाते है | तो सुन्दर पौधो को घर में स्थान दीजिये | अपने आस - पास स्थान दीजिये |
धनयवाद 

 

Plant these 7 trees in your house (Vastu Tips)

If you are feeling that the energy of your house has become negative,  then you can bring positive energy in your home with these 7 plants. Friends, due to having trees and plants in the house, the house remains alive anyway, it is believed that in a house where there are no trees, then inertia comes in that house. Plants refer to life.

So let's know which are such plants, which bring auspiciousness in your life and in your home.

1. Ashoka tree

 
It is believed that Ashoka tree is capable of solving all the problems of the house. Ashoka tree is also more dear to Lord Shri Krishna. The leaves of Ashoka tree are also used in the establishment of Kalas in any auspicious  work.
Friends, planting Ashok tree around the house is considered very auspicious and Ashok tree also eliminates the defects of inauspicious trees in the house.

Coconut tree


Friends, the coconut is as auspicious as the coconut tree is equally auspicious. Coconut is also called Shriphal, that is, it is very dear to Godess Lakshmi. Having a coconut tree in the house, the blessings of Goddess Lakshmi always remain in our house. Having a coconut tree in the house gives us success in work and respect.

pomegranate tree

 
Friends, the fruit of pomegranate is more dear to Godess durga. According to a legend, the name of Godess durga is also known as Raktdantika, in which she has consumed pomegranate fruits. Pomegranate tree and fruit are the blessings of Godess Durga. Planting a pomegranate tree in an igneous angle is considered inauspicious.


Ashwagandha tree


Friends, you must have eaten ashwagandha too. Ashwagandha is considered very good for bones. Ashwagandha is rich in calcium. Ashwagandha is also used to sharpen the mind. According to Vastu Shastra, Ashwagandha tree gets rid of all kinds of Vastu defects.


Turmeric tree


Turmeric gives us relief from many health related problems. Similarly, turmeric plant also gets rid of material defects.

banana plant


Banana plant is very dear to Lord Vishnu and Godess Lakshmi. By applying it, we get the blessings of Lord Vishnu.

Tulsi plant


Tulsi plant has more importance in Sanatan Dharma. It is believed that keeping Tulsi plant in the house pleases Goddess Lakshmi. Plant 11 Tulsi plants in each.


 Our purpose is only to provide information, any use of it will be the information of the user himself.

Friends, anyway trees and plants make our house more beautiful. So give place to beautiful plants in the house. Give space around you.


thank you.
 

कई बीमारियों को दावत देता है यूरिक एसिड

 कई बीमारियों को दावत देता है यूरिक एसिड 

 

 

(यूरिक एसिड प्यूरिन की अधिक मात्रा में सेवन से बढ़ता है )

यूरिक एसिड क्या है ?


जब किसी वजह से किडनी की फ़िल्टर करने की क्षमता कम हो जाती है तो यूरिया यूरिक एसिड में बदल जाता है | यूरिक उसके बाद हमारे शरीर में हड्डियों के बिच जमा होने लगता है | यूरिक हमारे द्वारा खाये जाने वाले खाद्य पदार्थो से ही बनता है | जिसमे की बैंगन , अरबी की सब्जी आदि आते है , इसके लिए आप हमारा लेख पढ़े जिससे की आपको अधिक जानकारी प्राप्त हो और हम आपकी सहायता कर पाए | 


यूरिक एसिड के बढ़ने से हमारे शरीर के मासपेशियो में दर्द होता है तथा सूजन की समस्या रहती है |
अगर इसका इलाज समय पर नहीं किया गया तो गठिया , गाउट और भी भयानक बीमारियां होने की संभावना होती है |

कैसे पहचाने की यूरिक एसिड बढ़ा है ?

 
यूरिक एसिड के बढ़ने के कारन शरीर में दर्द, जॉइंट्स में अकरण  जिसके कारन हमारे रोजाना के काम में परेशानियां  आनी सुरु हो जाती है | बहोत जायदा यूरिक एसिड के बढ़ने से गुर्दो की बीमारी , बोन का डैमेज होना तथा ये ह्रदय रोग का भी कारन बन सकता है |

मुख्य लक्षण क्या हो सकते है 


पीठ दर्द
शरीर के किसी भी भाग या जॉइंट्स में दर्द |
बार बार पिशाब का आना |
उलटी जैसा अनुभव होना भी कारन हो सकता है |
अगर ऐसे लक्षण दिखे तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह ले और टेस्ट करवाए |

यूरिक एसिड में इन चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज |
यूरिक की शिकायत होतो आप फ़ास्ट फ़ूड , मिल्क तथा आइसक्रीम जैसे चीजों से दुरी बना ले |
अलकोहल का सेवन बिलकुल भी न करे |
यूरिक एसिड की शिकायत होने पर पानी अधिक- अधिक से पियें |
यूरिक एसिड की शिकायत होने पर नॉन -वेज का सेवन बिलकुल भी न करें |
साथ में सब्जियों में जैसे पालक , अरबी , पत्ता गोभी आदि सब्जियों का सेवन भी न करे क्युकी इसमें प्रोटीन पाया  जाता है |

हमारा लेख जानकारी का दावा नहीं करता है |
बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें
धनयवाद |


 Uric acid treats many diseases

 

 

(Uric acid increases with high intake of purines)


What is uric acid?


When the kidney's ability to filter is reduced for some reason, urea turns into uric acid. Uric then starts accumulating between the bones in our body. Uric is made from the foods we eat. In which brinjal, arbi vegetables etc. come, for this you should read our article so that you can get more information and we can help you.


The increase in uric acid causes pain in the muscles of our body and there is a problem of inflammation.
If it is not treated on time, then there is a possibility of arthritis, gout and even more terrible diseases.

How to know if uric acid is increased?

 
Pain in the body due to the increase of uric acid, due to which the problems in our daily work start coming in the joints. Too much uric acid can lead to kidney disease, bone damage, and heart disease.

what can be the main symptoms



back pain .
Pain in any part or joint of the body.
Frequent urination .
Feeling like vomiting can also be the reason.
If you see these symptoms, consult your doctor immediately and get tested.

Avoid eating these things in uric acid.


If you have a complaint of uric, you should stay away from things like fast food, milk and ice cream.
Do not consume alcohol at all.
If you have complaints of uric acid, drink more and more water.
If you have a complaint of uric acid, do not consume non-veg at all.
Also, do not consume vegetables like spinach, arbi, cabbage etc. because protein is found in it.

Our article does not claim information.
Contact a doctor for more information about the disease.
Thank you.

 


 

 

 

राम नाम की महिमा

 राम नाम की महिमा

राम नाम की महिमा क्या है ये तो हम सभी जानते है | राम नाम की महिमा को बताने के लिए हम कबीर के पुत्र कमाल की कथा  बता रहे है | कबीर ने कमाल को तुलसी जी के पास भेजा | तुलसीदास जी ने तुलसी के पत्र पर राम नाम को लिखा और उसे पानी में डाल दिया | इस जल को पिने से ५०० कोढ़ियों के कोढ़ ठीक हो गए | राम नाम की इतनी महिमा है |

एक बार राजा जनक नर्क के पास से गुजर रहे थे , तभी उन्हें आवाज आए राजा जनक , राजा जनक | राजा जनक रुके और उस पुकार की ओर चलने लगे | कुछ दूर चलने पर उन्हें नर्क दिखा , उन्होंने वहाँ  जा कर यमराज कौन है ये लोग ओर इतने दुखी क्यों है ? यमराज ने कहा ये सब पापी है जो पाप की सजा काट रहे है | राजा जनक ने उनसे कहा इनकी सजा कैसे काम होगी | यमराज ने कहा  एक राम नाम से इनके सारे पाप कट जायेंगे | तभी राजा जनक ने एक राम नाम का दान दे दिया ओर सारा का सारा नर्क खाली हो गया |
राम नाम की इतनी महिमा है |

एक बार हनुमान जी को भी राम नाम की महिमा ने एवं राम से उन्हें बचाया था |
सूरदास ने नदी बह रहे एक शव के कान में जाकर राम नाम लिए ओर वो जीवित हो गया | राम नाम की इतनी महिमा है |
भगवान् श्रीकृष्ण स्वम कहते है, की जिसको भी कलयुग में सुख शांति चाहिए उसे राम नाम की शरणागति लेनी चाहिए |
भगवान् राम के नाम की महिमा ये है की , जो वस्तुएं दुर्लभ है देवताओं के लिए भी उसे भी प्राप्त किया जा सकता है सिर्फ राम नाम के द्वारा |
राम नाम की इतनी महिमा है  की , सतयुग में जो तप से , त्रेता में यज्ञ से , द्वापर में दान से जो फल मिलता है वो कलयुग में राम नाम का सिर्फ स्मरण करने से मिलता है |
राम नाम भगवान् शिव को भी अधिक प्रिय है , जो व्यक्ति राम नाम भगवान् के सामने लेता है भगवान् शिव उसे भक्ति प्रदान करते है |
राम नाम को तारक मन्त्र भी कहा जाता है जिसे १०८ बार जपने से सरे मनोकामना पूरी हो जाती है |   

 

Glory of Ram Naam

We all know what is the glory of Ram Naam. To tell the glory of the name of Ram, we are telling the story of Kamal, the son of Kabir. Kabir sent Kamal to Tulsi ji. Tulsidas ji wrote the name of Ram on the pot of Tulsi and put it in the water. By drinking this water, the leprosy of 500 lepers was cured. There is so much glory in the name of Ram.

Once King Janak was passing through Hell, when he heard the voice of King Janak, King Janak. King Janak stopped and started walking towards that call. After walking some distance, they showed hell, they went there and who is Yamraj, why are these people so sad? Yamraj said that all these are sinners who are serving the punishment of sin. King Janak told them how their punishment would work. Yamraj said that all their sins will be cut away by the name of BS One Ram. Then King Janak donated a name of Ram and all the hell of Sara became empty.
There is so much glory in the name of Ram.

Once Hanuman ji was also saved by the glory of Rama's name and from Rama.
Surdas went to the ear of a dead body flowing in the river and took the name of Ram and he became alive. There is so much glory in the name of Ram.
Lord Shri Krishna Swami says that whoever wants peace and happiness in Kali Yuga should take refuge in the name of Ram.
The glory of the name of Lord Rama is that things which are rare even for the gods can be obtained only by the name of Rama.
There is so much glory in the name of Rama that, in the golden age, the result obtained by penance, in Treta by sacrifice, in Dwapar by charity, is obtained by simply remembering the name of Rama in Kaliyuga.
Lord Shiva is also more dear to the name of Ram, the person who takes the name of Ram in front of the Lord, Lord Shiva gives him devotion.
Ram Naam is also called Tarak Mantra, which is chanted 108 times, all the wishes are fulfilled.
 

मोक्ष का द्वार खोलता है तुलसी का पौधा

 मोक्ष का द्वार खोलता है तुलसी का पौधा

 

 
हिन्दू धर्म में तुलसी पूजन का बहुत महत्वा है , ऐसी मान्यता है की तुलसी के पौधे में माँ महालक्ष्मी का वास होता है |
माता तुलसी के पास सुबह शाम पूजा करने तथा दीपक जलाने से माता तुलसी उसपे प्रसन्न होती है | कार्तिक माह में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है | कहते है की कार्तिक माह में ये महत्व और अधिक बढ़ जाता है | इस माह में तुलसी की पूजा करने से विशेष करने से फल की प्राप्ति होती है | इसी माह में तुलसी और सालिग्राम की पूजा का भी विशेष महत्वा है, क्युकी इसी माह में तुलसी माता तथा भगवान् शालिग्राम  का विवाह हुआ था |
शास्त्रों में ऐसा वर्णन है की अगर मृत्यु के समय व्यक्ति के मुँह में तुलसी का पत्ता रख दिया जाए , व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है |
ऐसी मान्यता है की कार्तिक माह में तुलसी का पौधा लगाने से व्यक्ति की साड़ी मनोकामनाएं पूर्ण होती है |
स्नान आदि से निवृत  होकर यदि तुलसी माता की पूजा अर्चना कर उनकी परिक्रमा करने पर माता लक्ष्मी उसपे प्रसन्न होती है | तुलसी घर में होने से पवित्रता बनी रहती है 


तुलसी का पूजन करने से भक्त का शरीर अनेक चंद्रयण व्रतों का फल के सामान पवित्र हो जाता है |
जल में तुलसी डाल कर नहाने से अनेक तीर्थो में नहाने का पुण्य फल प्राप्त होता है |
तुलसी का पौधा घर और आँगन में होने से घर में शांति बनी रहती है  |
तुलसी का पौधा घर में होने से माँ लक्ष्मी की कृपा सदा घर वालो पे बनी रहती है |
प्रतिदिन तुलसी का पौधा दही और चीनी मिक्स करके करके सेवन करने से बहुत लाभ प्राप्त होता है |
तुलसी घर के सरे वस्तु दोष को ख़तम कर्म में सहायक है | 


तुलसी साक्षात् महालक्ष्मी का ही अवतार है | एक समय की बात है , माता महालक्ष्मी को श्राप के कारन धरती लोक पर तुलसी के रूप में जन्म लेना पड़ा | तब भगवान् विष्णु ने महालक्ष्मी के इस तुलसी रूप को आशीर्वाद दिया की तीनो लोको में तुम्हारी युग युगो तक पूजा होती रहेगी | 


माता तुलसी के पास कौन सी चीज नहीं रखनी चाहिए |

तुलसी के पास जुटे - चप्पल नहीं रखने चाहिए |
तुलसी के पास झाड़ू नहीं रखनी चाहिए |
तुलसी के पास गंदे कपडे नहीं होने चाहिए |
तुलसी के पास कूड़ेदान नहीं रखने चाहिए |
तुलसी के पास गन्दी चीजों को नहीं रखना चाहिए | 



यदि आप हमारे ब्लॉग को पसंद कर रहे है तो कृपया इसे शेयर करे | तथा हमें कमेंट कर के बताये की आपको जानकारी कैसे लगी | हरे कृष्णा |
अगर आप कुछ सेवा करना चाहते है तो , गौ सेवा अवस्य करे |

प्रिया मिश्रा 

Tulsi plant opens the door to salvation

 

 
Tulsi worship is very important in Hindu religion, it is believed that Goddess Mahalakshmi resides in Tulsi plant.
By worshiping Mata Tulsi in the morning and evening and lighting a lamp, Mata Tulsi is pleased with her. Tulsi worship has special significance in the month of Kartik. It is said that this importance increases even more in the month of Kartik. Worshiping Tulsi in this month gives special results. The worship of Tulsi and Saligram in this month also has special significance, because in this month Tulsi Mata and Lord Shaligram were married.
It is described in the scriptures that if a Tulsi leaf is placed in the person's mouth at the time of death, the person attains salvation.
It is believed that by planting a Tulsi plant in the month of Kartik, the wishes of a person are fulfilled.
If after retiring from bath etc., worshiping Tulsi Mata and doing her circumambulation, Goddess Lakshmi is pleased with her. Purity is maintained by having Tulsi in the house.


By worshiping Tulsi, the devotee's body becomes pure like the fruit of many Chandrayan fasts.
Bathing by putting Tulsi in water gives the virtuous fruit of bathing in many pilgrimages.
Having a Tulsi plant in the house and in the courtyard keeps peace in the house.
Having a Tulsi plant in the house, the blessings of Mother Lakshmi always remain on the people of the house.
Consuming Tulsi plant by mixing curd and sugar daily gives many benefits.
Tulsi is helpful in eliminating all the material defects of the house.


Tulsi is the real incarnation of Mahalakshmi. Once upon a time, Mata Mahalakshmi had to take birth in the form of Tulsi on earth due to curse. Then Lord Vishnu blessed this Tulsi form of Mahalakshmi that you will continue to be worshiped in all the three worlds for ages.


What should not be kept near Mata Tulsi?

Slippers should not be kept near Tulsi.
A broom should not be kept near Tulsi.
Tulsi should not have dirty clothes.
Dustbins should not be kept near Tulsi.
Dirty things should not be kept near Tulsi.



If you like our blog then please share it. And tell us by commenting how you got the information. Hare Krishna |
If you want to do some service, then do cow service.

Priya Mishra
 

 

 


तपस्विनी स्वयंप्रभा - किष्किन्धाकाण्ड (12)

 देवी स्वयंप्रभा 


रामचरितमानस के अनुसार  देवी स्वयंप्रभा मेरूसावर्णि की पुत्री थी जिसका जन्म भगवान् व्रह्मा के आशीर्वाद से हुआ था | जब भगवान् हनुमान अपनी वानर दल के साथ दक्षिण दिशा में माता सीता की खोज में निकले थे तब उनकी भेंट माता स्वम्प्रभा से हुई थी |

 
माता सीता को ढूंढ़ते -ढूंढ़ते जब वानर दल भूंख और प्यास से विचलित थे , तभी उन्हें एक गुफा दिखाई दी | उन्होंने उस गुफा में जाने का निश्चय किया | उस गुफा के अंदर कई प्रकार के मिष्ठान और फल रखे हुए थे | शीतल जल से भरे पात्र थे | इतनी सारी वस्तुएं जिससे वानर दल अपना पेट भर सकते थे | 

 
तभी वहां देवी स्वम्प्रभा प्रकट हुई और उन्होंने अपना परिचय दिया तथा अपने राज्यमहल और दानव राज मई के बारे में बताया और बताया की कैसे दानव राज मई के वध के पश्चात इस सुन्दर वन की रक्षा का भार उन्हें सौपा गया | 


यह सब जानने के पश्चात जामवंत ने अपना तथा वानर दल का परिचय दिया और यहाँ आने का कारन बताया | यह सुनकर माता ने वानर दल को वहाँ भोजन करने की अनुमति दे दी | इसके पश्चात् माता स्वम्प्रभा ने वानर दल की सहायता करने की सोची और उन सब को समुद्र तट पर पहुंचा दिया | इसके पश्चात् माता बद्रिक आसरम की और प्रस्थान कर  गयी |  



स्वम्प्रभा जो की स्वम एक गन्धर्व की पुत्री थी , उन्होंने अपने तप से श्रीराम को प्रसन्न किया था तथा वरदान सवरूप श्रीराम की भक्ति तथा मोक्ष की कामना की थी |

समाप्त 


हरे कृष्णा
यदि आप सभी मेरे ब्लॉग को पसंद कर रहे तो कृपया इसे शेयर करे तथा कमेंट कर हमें अपनी राय   बताएं |
धनयवाद || 

 

Devi Swayamprabha


According to Ramcharitmanas, Goddess Swayamprabha was the daughter of Merusavarni who was born with the blessings of Lord Brahma. When Lord Hanuman with his monkey group went out in search of Mother Sita in the south direction, then he met Mother Swamprabha.

 
While searching for Mother Sita, when the group of monkeys were disturbed by hunger and thirst, then they saw a cave. He decided to go to that cave. Many types of sweets and fruits were kept inside that cave. There were vessels filled with cold water. So many things with which the group of monkeys could fill their stomach.

 
Then Goddess Swamprabha appeared there and she introduced herself and told about her palace and the demon Raj May and told how after the slaying of the demon Raj May, she was entrusted with the task of protecting this beautiful forest.


After knowing all this, Jamwant introduced himself and the group of monkeys and told the reason for coming here. Hearing this, the mother allowed the monkey group to have food there. After this Mata Swamprabha thought of helping the monkey group and took them all to the beach. After this Mata Badrik went towards Asaram's departure.



Swamprabha, who was the daughter of a Gandharva, had pleased Shri Ram with her penance and as a boon had wished for the devotion and salvation of Shri Ram.

End


Hare Krishna
If you all like my blog then please share it and tell us your opinion by commenting.
Thanks ||
 

संसद भवन में स्थापित सेंगोल का क्या इतिहास है ?(पांच हजार पूर्व का इतिहास )

पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और ऐतिहासिक फ़ैसला जिसने हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी के गौरव के साथ - साथ भारत के भी सम्मान को भी बढ़...