अपने घर में लगाएं ये 7 पेड़ -पौधे (वास्तु टिप्स )
यदि आपको लग रहा हो की आपके घर की ऊर्जा नकारात्मक हो गयी है, तथा आपके घर के लोगों को बार -बार नजर लगने की समस्या आ रही है, तो आप इन १० पौधो से अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते है | दोस्तों घर में पेड़ - पौधे होने से वैसे भी घर जिवंत रहता है , ऐसी मान्यता है की जिस घर में पेड़ पौधे न हो तो उस घर में जड़ता आ जाती है | पौधे जीवन को सम्बोधित करते है |
तो आइये जानते है ऐसे कौन से पौधे है, जो आपके जीवन में और आपके घर में शुभता लातें हैं |
1. अशोक का पेड़
ऐसी मान्यता है की अशोक का पेड़ घर की सारी समस्याओं का निदान करने में सक्षम है | अशोक का पेड़ भगवान् श्री कृष्ण को भी अधिक प्रिय है | किसी भी सुबह कार्य में कलस स्थापना में भी अशोक के पेड़ के पत्ते प्रयोग एम् लाये जाते है |
दोस्तों अशोक का पेड़ घर के आस -पास लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है तथा अशोक का पेड़ घर में लगे अशुभ पेड़ो का दोष भी समाप्त कर देता है |
नारियल का पेड़
दोस्तों नारियल जितना शुभ होता है नारियल का पेड़ भी उतना ही शुभ होता है | नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है , अर्थात ये माता लक्ष्मी को अति प्रिय फल है | नारियल का पेड़ घर में होने से माता लक्ष्मी की कृपा हमारे घर पे हमेसा बनी रहती है | नारियल का पेड़ घर में होने से हमें कार्यों में सफलता प्राप्त होता है तथा हमारे कार्य को मान -सम्मान प्राप्त होता है |
अनार का पेड़
दोस्तों अनार का फल माता रानी को अधिक प्रिय है | एक कथा के अनुसार माता रानी का नाम रक्तदन्तिका भी पड़ा है , जिसम उन्होंने अनार के फलों का सेवन किया है | आनर का पेड़ तथा फल माता रानी का आशीर्वाद है | अनार के पेड़ को आग्नेय कोण में लगाना अशुभ माना जाता है |
अस्वगंधा का पेड़
दोस्तों अस्वगंधा तो आपने खाया भी होगा | अस्वगंधा हड्डियों के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है | अस्वगंधा में अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है | अस्वगंधा का प्रयोग दिम्माग को तेज करने में भी किया जाता है | वास्तुशास्त्र के मुताबिक अस्वगंधा का पेड़ सभी प्रकार के वास्तुदोषों से निजात दिलाता है
हल्दी का पेड़
हल्दी स्वस्थ्य सम्बन्धी कई समस्याओं से हमें निजात दिलाता है | वैसे ही हल्दी का पौधा वस्तु दोषो से भी निजात दिलाता है |
केला का पौधा
केला का पौधा भगवन विष्णु और माता लक्ष्मी को अति प्रिय है | इसे लगाने से भगवन विष्णु का आशीर्वाद हमें प्राप्त होता है |
तुलसी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का अधिक महत्वा है | ऐसी मान्यता है की तुलसी के पौधे को घर में रखने मात्र से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है | हर में तुलसी के ११ पौधे लगाए |
दोस्तों हमारी जानकारी आपको कैसे लगी अवस्य बताये | हम आपकी सहायता कर रहे है ताकि आप पौधो की महत्व को समझ पाए | ये सारे पौधे हर्ब्स है | लेकिन हम इसका दवा नहीं करते | हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुँचाना इसके किसी भी उपयोग की जानकारी स्वम उपयोगकर्ता की रहेगी |
दोस्तों वैसे भी पेड़ - पौधे हमारे घर को और सुन्दर ही बनाते है | तो सुन्दर पौधो को घर में स्थान दीजिये | अपने आस - पास स्थान दीजिये |
धनयवाद
Plant these 7 trees in your house (Vastu Tips)
If you are feeling that the energy of your house has become negative, then you can bring positive energy in your home with these 7 plants. Friends, due to having trees and plants in the house, the house remains alive anyway, it is believed that in a house where there are no trees, then inertia comes in that house. Plants refer to life.
So let's know which are such plants, which bring auspiciousness in your life and in your home.
1. Ashoka tree
It is believed that Ashoka tree is capable of solving all the problems of the house. Ashoka tree is also more dear to Lord Shri Krishna. The leaves of Ashoka tree are also used in the establishment of Kalas in any auspicious work.
Friends, planting Ashok tree around the house is considered very auspicious and Ashok tree also eliminates the defects of inauspicious trees in the house.
Coconut tree
Friends, the coconut is as auspicious as the coconut tree is equally auspicious. Coconut is also called Shriphal, that is, it is very dear to Godess Lakshmi. Having a coconut tree in the house, the blessings of Goddess Lakshmi always remain in our house. Having a coconut tree in the house gives us success in work and respect.
pomegranate tree
Friends, the fruit of pomegranate is more dear to Godess durga. According to a legend, the name of Godess durga is also known as Raktdantika, in which she has consumed pomegranate fruits. Pomegranate tree and fruit are the blessings of Godess Durga. Planting a pomegranate tree in an igneous angle is considered inauspicious.
Ashwagandha tree
Friends, you must have eaten ashwagandha too. Ashwagandha is considered very good for bones. Ashwagandha is rich in calcium. Ashwagandha is also used to sharpen the mind. According to Vastu Shastra, Ashwagandha tree gets rid of all kinds of Vastu defects.
Turmeric tree
Turmeric gives us relief from many health related problems. Similarly, turmeric plant also gets rid of material defects.
banana plant
Banana plant is very dear to Lord Vishnu and Godess Lakshmi. By applying it, we get the blessings of Lord Vishnu.
Tulsi plant
Tulsi plant has more importance in Sanatan Dharma. It is believed that keeping Tulsi plant in the house pleases Goddess Lakshmi. Plant 11 Tulsi plants in each.
Our purpose is only to provide information, any use of it will be the information of the user himself.
Friends, anyway trees and plants make our house more beautiful. So give place to beautiful plants in the house. Give space around you.
thank you.