डिस्टेंस रिलेशनशिप
कितने अच्छे लगते है ........ना ,, दो जोड़े ......... लेकिन इन्हे एक होने में कितनी मुश्किलें आती हैं
हम सभी इस से वाक़िफ़ है ................ आईये जानते है क्या कारन है वो जो सबसे जायदा रिश्ते टूटने का कारन है ||
सबसे पहले तो आप सभी को मेरे सारे बोग पढ़ने के लिए शुक्रिया..................... सब स्वस्थ रहे ..........खुस रहे |
कारन रिश्ते टूटने के क्या क्या हो सकते है ?
१) बिश्वाश
२) समय ना देना एक दूसरे को
3 ) बेकार के बहाने
4) डिस्टेंस रिलेशनशिप
१) बिश्वाश
किसी भी रिश्ते में बिश्वाश का होना बहोत जरुरी है .............अगर आप एक दूसरे पे बिश्वाश नहीं कर पाते तो .........तो आप के रिश्ते टूट सकते है |
बिश्वाश और अन्धबिश्वाश में बहोत फ़र्क है | बिश्वाश करिये अन्धबिश्वाश मत कीजिये ||
२) समय ना देना एक दूसरे को
हम कितना भी बिजी हो ..........हमें अपने साथी को समय अवश्य देना चाहिए |
वो कहते है ना ,, वक़्त बहोत कीमती है ......................तो अपने बेशकीमती साथी को आपने कीमती वक़्त दे ||
3 ) बेकार के बहाने
झूट पे रिश्ते नहीं बनते .............तो अपने साथी से झूट ना बोले ..............बहाने ना बनाये || सचाई के साथ रहे ,, सच्चा जीवन साथ साथ देता है ....................कठिन समय में भी .............लेकिन सायद वो आपके झूट और बहाने ना झेल पाए ||